नई दिल्ली। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने वर्ष 2021 के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट ग्रेजुएट यानी NEET PG 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
दरअसल, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) परीक्षा 2021 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। प्रवेश परीक्षा के आवेदन मंगलवार, 23 फरवरी, 2021 को दोपहर तीन बजे से शुरू हो चुके हैं।
कोरोना की वजह से बदली इन Exam की तारीख, जानें अब कब होगी परीक्षा
NEET PG 2021 आवेदन प्रक्रिया राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NEET-PG परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2021 को रात 11.55 बजे तक है।
वहीं, 19 मार्च से 21 मार्च, 2021 तक आवेदक आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।इसके बाद तस्वीर, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान को सही करने अथवा संपादित करने के लिए विंडो 02 अप्रैल से 04 अप्रैल, 2021 के लिए खोली जाएगी।
CLAT Result 2020 घोषित, ऐसे देखें अपना नतीजा
बता दें NEET PG 2021 प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 12 अप्रैल, 2021 को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे और इस परीक्षा का रिजल्ट 31 मई, 2021 को बताया जाएगा।
Usefull Notes in Hindi
UP Board Solutions for Class 12 Maths
UP Board Solutions for Class 12 Chemistry