
जनता दल यूनाइटेड के बिहार अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बड़ा दावा.
सबसे पहले राजद (RJD) ने दावा किया था कि सत्ताधारी जदयू (JDU) के कई विधायक टूटने के लिए तैयार हैं. इसी बात पर भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhoopendra Yadav) ने भी महागठबंधन (Grand Alliance) में टूट का दावा किया था.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 2:04 PM IST
वहीं, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल के इस दावे पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि खरमास के बाद एनडीए में टूट होने वाली है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, आज ही ना 14 तारीख है जी? ऊ राजद वाला बड़का नेता लोग कहा था कि 14 जनवरी को जेडीयू का 17 गो विधायक लेकर महागठबंधन के सरकार बनाएंगे. पता कीजिए तो कि ऊ लोग ख़ुद ही राजद में है कि निकल लिया.
आज ही ना 14 तारीख है जी?उ @RJDforIndia वाला बड़का नेता लोग कहा था कि 14 जनवरी को @Jduonline का 17 गो विधायक लेकर महागठबंधन के सरकार बनाएंगें।पता किजिए तो कि उ लोग ख़ुद ही राजद में है कि निकल लिया।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 14, 2021
बता दें कि तीन दिन पहले बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा था कि खरमास के बाद राजद में टूट तय है. राजद में परिवारवाद के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ता और नेता आवाज उठाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और आगामी पांच वर्षों तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा बिहार के विकास को आगे बढ़ाती रहेगी. वहीं, भूपेंद्र यादव के बयान का समर्थन करते हुए जेडीयू के केसी त्यागी व ललन सिंह जैसे सीनियर नेताओं ने समर्थन करते हुए कहा था, जिस दिन भूपेंद्र यादव चाह लेंगे उसी दिन राजद का भाजपा में विलय हो जाएगा. ललन सिंह ने कहा कि टूटने की बात तो कम है, यदि भूपेंद्र यादव वाकई चाह लें तो राजद का भाजपा में विलय हो जाएगा.
बता दें कि सबसे पहले राजद ने कहा था कि सत्ताधारी जदयू के कई विधायक टूटने के लिए तैयार हैं. इसके बाद से ही बिहार में सियासी बवाल जारी है और दोनों ही गठबंधनों की ओर से एक दूसरे खेमें में टूट की बातें लगातार कही जा रही हैं. हालांकि किनके दावों में कितना दम है आने वाले चंद दिनों में जरूर साफ हो जाएगा क्योंकि खरमास बीत चुका है.