
देश के 10 राज्यों में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. (सांकेतिक तस्वीर)
Bird Flu: बिहार के मुजफ्फरपुर में मुर्गियों और अन्य पक्षियों के मृत पाए जाने से लोगों को बर्ड फ्लू का खतरा सताने लगा है. पशुपालन विभाग की टीम ने मृत पक्षियों के सीरम जांच के लिए ले लिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 9:14 AM IST
मुजफ्फरपुर. देश के कई राज्यों की तरह अब बिहार पर भी बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. दरअसल गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मुर्गियों के बाद अब खेत में मरे हुए कौवे और कबूतर भी पाए गए हैं, जिससे लोगों में दहशत है.
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया और जयतपुर इलाके में कौवा और कबूतर के साथ-साथ मुर्गियां मृत पाई गई हैं. इन पक्षियों की मौत से बर्ड फ्लू की आशंका फैल गई है जिससे इलाके के लोग अब दहशत में हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची है.
पशुपालन विभाग की टीम ने मरे हुए पक्षियों का सीरम सैंपल के रूप में लेने के बाद डेड बॉडी को जमीन में गाड़ दिया है. इस घटना के बाद एहतियात के तौर पर लोग अभी से ही सुरक्षा बरतने लगे हैं.
इनपुट- सुधीर कुमार