
ऐक्ट्रेस त्रिशा कर मधु संग रोमांटिक अंदाज में भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा
भोजपुरी सुपरस्टार राकेश शर्मा के ‘Ye Raja Jai Na Bahriya’ गाने को 23 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ये गाना बिहार और उत्तर प्रदेश के यूजर्स के बीच धमाल मचा रहा है. वीडियो में बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं और त्रिशा सिंह ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 23, 2021, 3:02 PM IST
मिश्रा के इस म्यूजिक अल्बम में बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं जिसमें त्रिशा कर मधु अपनी हॉट अदाओं का जलवा बिखेरती दिख रहीं. ‘Ye Raja Jai Na Bahriya’ गाना 28 जुलाई 2020 को Music Wide ने रिलीज किया था जिसे अब तक 23 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इस गाने के वीडियो के नीचे 55 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. राकेश मिश्रा का ये गाना बिहार और उत्तर प्रदेश के यूजर्स के बीच धमाल मचा रहा है. तमाम यूजर्स वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=1R8PvN-Uw90
इस गाने के बाद अब राकेश मिश्रा की फैंन फॉलाइंग में काफी इजाफा हुआ है. इस गाने की रीच को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके दीवानों की लिस्ट भी पवन कुमार और खेसारी लाल यादव से कम नहीं है. प्रवंजन नाम के यूजर ने राकेश के इस वीडियो को देख कमेंट में लिखा है, ”का हो राकेश भाई तू त खेसारी पवन दुनो से आगे निकल गईलअ”..वहीं एक अन्य यूजर कैफी अली ने लिखा, ”अबकी बार के लगन में कोई ऐसा शादी नहीं हुआ होगा जहां ये सॉन्ग डीजे पर ना बजा हो…”आपको बता दें कि गानों के अलावा राकेश मिश्रा की फिल्में भी भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. उनकी फिल्मों के रोमांटिक वीडियोज भी यूट्यूब पर काफी ट्रेंड करते हैं.