
सड़क हादसे में दो की मौत
सड़क हादसे (Road accident) में जान गंवाने वाली मृतका की पहचान बाइपास थानाक्षेत्र के बाहरी धवलपुरा निवासी विकास कुमार की पत्नी गुड़िया देवी और उसके 4 वर्षीय पुत्र हनी कुमार के रूप में की गई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 5:16 PM IST
मृतका की पहचान बाइपास थानाक्षेत्र के बाहरी धवलपुरा निवासी विकास कुमार की पत्नी गुड़िया देवी और उसके 4 वर्षीय पुत्र हनी कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मकर संक्रांति के मौके पर गुड़िया देवी अपने देवर अर्जुन कुमार और 4 वर्षीय पुत्र हनी कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर करौटा स्थित जगदंबा मंदिर से पूजा अर्चना कर वापस पटना सिटी लौट रही थी, इसी दौरान खुसरूपुर के लोदीपुर के समीप फोरलेन पर पीछे से आती एक बेलगाम ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही गुड़िया देवी और उसके पुत्र की मौत हो गयी. वहीं हादसे में देवर गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया. घायल अर्जुन कुमार का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जाती है। मां बेटे की एक साथ हुई इस दर्दनाक मौत से मृतका के परिवार में कोहराम मचा है.