
वैशाली में लूट के दौरान युवक को मारी गोली
Loot In Vaishali: बिहार के वैशाली में हुई लूट और गोलीबारी की इस घटना को अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 23, 2021, 2:51 PM IST
वैशाली. बिहार में अपराध की घटनाओं में एक बार फिर से इजाफा हो रहा है. ताजा मामला वैशाली के महुआ से है जहां मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Matric Exam 2021) दे रही बहन को परीक्षा केंद्र छोड़ने के बाद घर लौट रहे युवक को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. गोलीबारी की इस घटना को अपराधियों ने बाइक लूटने का प्रयास के दौरान अंजाम दिया और विरोध करने पर उसे गोली मार दी.
गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना महुआ थाना के छतवारा चौक की है. घटना के बाद घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसे घेर लिया और पिस्टल निकाल कर गोली मारने की धमकी दी वहीं विरोध करने पर गोली मार दी. संयोग से गोली युवक को हाथ में गोली लगी. इस घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है