
दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से जोधपुर और बीकानेर जानेवाली त्रीसाप्ताहिक ट्रेन को अलग-अलग कर देने से मुसाफिरों का वक्त बचेगा. (सांकेतिक ट्रेन)
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस परिवर्तन के बाद मुसाफिरों का वक्त बचेगा. ट्रेनों के जुड़ने और अलग होने में लगने वाले वक्त की बचत होगी जिसका फायदा यात्रियों को होगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 26, 2020, 9:22 PM IST
समय की होगी बचत
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार, इस परिवर्तन के बाद वर्तमान में चल रही गाड़ी के मेडता रोड स्टेशन पर बीकानेर की ओर जाने वाली गाड़ी के जुड़ने/अलग होने में लगने वाले समय की बचत होगी. इस परिवर्तन के बाद दिल्ली सराय से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अपने नियत समय 22:25 बजे प्रस्थान कर जोधपुर 09.00 बजे के स्थान पर 25 मिनट पूर्व 08:35 बजे और बीकानेर 10:30 बजे के स्थान पर 01:05 घंटे पूर्व 09:25 पर आगमन करेगी. इसी प्रकार जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा पुराने समय 19:00 बजे के स्थान पर 19:.40 बजे प्रस्थान करेगी और बीकानेर से पुराने समय 17:05 बजे के स्थान पर 18:05 बजे रवाना होगी और वर्तमान समय 05:40 बजे के स्थान पर 05 मिनट पूर्व ही 05:35 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी.
दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशलगाड़ी संख्या 02464 जोधपुर-दिल्ली सराय साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 1 अप्रैल 2021 से जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को और गाड़ी संख्या 02463 दिल्ली सराय-जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 31मार्च 2021 से दिल्ली सराय से प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी.
दिल्ली सराय-बीकानेर-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 04740 बीकानेर-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 30 मार्च 2021 से बीकानेर से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को और गाड़ी संख्या 04739 दिल्ली सराय-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 2 अप्रैल 2021 से दिल्ली सराय से प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को संचालित होगी.